Deepak Sinha is awarded the #SilverMedal from our Hon'ble President of India Smt. Drupadi Murmu Ji
We feel happy to share that, our student Deepak Sinha is awarded the #SilverMedal for National Service
Scheme- National Level Volunteer Award 2020-21 by Smt. Drupadi Murmu Ji, Hon'ble
@presidentofindia on 24 September 2022 in presence of Shri @official.anuragthakur, Hon'ble Minister
of Youth Affairs and Sports, Government of India.
Congratulations on your well-deserved success.
SSTC Family is proud of you!
#SSTC #NSS #NationalLevelAward #Volunteer #National #Nation #Service
दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक दीपक सिन्हा को महामहिम राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
छत्तीसगढ़ राज्य के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय है कि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय अंतर्गत श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस, भिलाई के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं बी. टेक. सिविल इंजीनियरिंग के छात्र दीपक सिन्हा का चयन भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा स्वयंसेवक श्रेणी में राष्ट्र स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2020- 21 के लिए किया गया है।
यह पुरस्कार 24 सितंबर 2022, शनिवार को दरबार हॉल, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार के रूप में सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार दीपक सिन्हा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है। इनके द्वारा
रक्तदान, पौधारोपण, मतदाता जागरूकता, एक भारत श्रेष्ठ भारत, स्वच्छ भारत अभियान, प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान,
केंद्रीय एवं राजकीय योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, एड्स जागरूकता,
पर्यावरण संबंधी जागरूकता, यातायात सुरक्षा जागरूकता के क्षेत्र में कार्य किया गया।
इसके साथ ही कोरोना महामारी के दौरान पी एम केयर फंड में सहयोग, हस्तनिर्मित मास्क का वितरण, गोद ग्राम में सैनिटाइजेशन के साथ ही घर घर जाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री अनुराग ठाकुर ( केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ) एवं अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
वर्तमान में दीपक सिन्हा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) पलारी में सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के पद पर कार्यरत है।
इस अवसर पर श्री ए एस कबीर (क्षेत्रीय निदेशक, रासेयो म.प्र.- छ.ग.), डॉ. समरेंद्र सिंह (राज्य रासेयो अधिकारी छ.ग.), प्रो.एम के वर्मा (कुलपति, सीएसवीटीयू, भिलाई), डॉ के.के. वर्मा (कुलसचिव, सीएसवीटीयू, भिलाई), डॉ. डी. एस. रघुवंशी( कार्यक्रम समन्वयक, रासेयो, सीएसवीटीयू, भिलाई), .पी.बी.देशमुख (निदेशक, एसएसटीसी), श्री आई. पी. मिश्रा(चेयरमैन, एसजीईएस), श्रीमती जया मिश्रा (अध्यक्ष, एस जी ई एस),श्री गोविंद सिंह (कार्यक्रम अधिकारी), डॉ. अचला जैन (कार्यक्रम अधिकारी), श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी (प्राचार्य, सेजेस पलारी), श्री चोवाराम सिन्हा (पिता), श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा (माता) एवं अन्य ने शुभकामनाएं दी।